logo

मंगलाड खड्ड में मिक्सर मशीन फैक्ट्री से निकलने वाली धुएं से हो रहा वायु प्रदूषण

हिमाचल प्रदेश लाइव न्यूज़
ब्यूरो, संजय सिंह
उपमंडल रामपुर बुशहर के अंतर्गत मंगलाड खड्ड में लगी मिक्सर मशीन से फैल रहा प्रदूषण स्थानीय जनता परेशान। जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री की चिमनियों से निकलने वाले काले धुएं के कारण क्षेत्र में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है,हवा जहरीली हो रही है,बढ़ते वायु प्रदूषण पर प्रशासन के अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है। संबंधित अधिकारियों को फैक्ट्री में जांच करनी चाहिए ताकि फैक्ट्रियां नियम अनुसार ही चल सके,फैक्ट्री में लगी चिमनियों की भी जांच होनी चाहिए कि नियम के हिसाब से उनकी ऊंचाई सही है या नहीं है, ताकि फैक्ट्री से निकल रहा काला धुआं नीचे ना आ सके। इस जहरीली धुएं के कारण बड़ी संख्या में लोग बीमार हो सकते हैं और अस्पताल में पहुंच सकते हैं। सोचने वाली बात यह है,कि इस फैक्ट्री को चलाने की अनुमति किसके द्वारा दी गई। यदि बात की जाए तो इस धुएं के कारण से बहुत अधिक नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है,फैक्ट्री वर्क्रो से जब इस विषय में बात की गई तो उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया जब इस विषय में फैक्ट्री के इंचार्ज से पूछा गया तो उन्होंने काम बंद करवा दिया और वर्कों को जवाब देने से भी मना कर दिया अब इसका जवाब भला कौन दे। ज्यूरी पंचायत प्रधान तांपा देवी से जब इस विषय में पूछा गया तो उन्होंने इस कार्य को जल्द से जल्द रोकने का आश्वासन दिया है।

38
5188 views
  
1 shares